अजमेर। अजमेर में पंचशील कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में मंगलवार को एक मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया तथा शव लेने से इनकार कर दिया। उनका आरोप था कि अस्पताल की लापरवाही से मौत हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस मामले में गांव बुबानी निवासी मदनलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीती रात उसने अपने पिता को क्षेत्रपाल हॉस्पीटल में भर्ती कराया था। भर्ती कराते समय पूछा भी था कि यहां हद्य रोग का डॉक्टर उपलब्ध है क्या। इस पर मौजूद चिकित्सक ने कहा कि हमारे पास डॉक्टर है तथा अच्छा ईलाज होगा।
लेकिन अस्पताल के पास डॉक्टर ही नहीं था। रात को मेरे पिता की मौत की सूचना दी गई। मदन ने आरोप लगाया कि मेरे पिता की मौत अस्पताल के पास डॉक्टर नहीं होने से हुई है। अस्पताल ने डाक्टर की उपलब्धता बताकर झूठ बोला तथा लापरवाही बरती और पैसे ऐंठ लिए।उसने पुलिस से अस्पताल के दोषियों के खिलाफ जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल में हंगामे के दौरान मृतक के पुत्र मदन ने मीडिया को बताया कि शाम को भर्ती कराने के बाद उसके पिता को आईसीयू में ले जाया गया था। उसके बाद से मिलने तक नहीं दिया गया। इस बीच हमें झांसे में रखा गया कि डाक्टर साहब आ रहे हैं। देर रात को हमें पिता की मौत की सूचना दी गई तब तक कोई हार्ट का डॉक्टर अस्पताल नहीं आया।