ऑटो डेस्क ऑस्ट्रिया की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM ने भारतीय ऑटो बाजार में 790 Duke को आखिरकार लॉन्च कर दी। इस बाइक की कीमत साढ़े आठ लाख रुपए से भी ज्यादा है। खास बात यह है कि इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट भारत के लिए अलॉट की गई हैं। तो चलिए जानते है कीमत और खूबियां-
KTM 790 Duke Price
KTM 790 Duke की एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है। KTM इस बाइक को फिलहाल देश के 9 शहरों मुंबई, पुणे, सूरत, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई के ऑटो बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।
KTM 790 Duke Power
कंपनी के मुताबिक बाइक में 799cc का 8 वॉल्व और डीओएचसी इंजन है, जो 87NM का टॉर्क और 105 एचपी का पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
KTM 790 Duke Features
यह बाइक चार राइडिंग मोड- स्मूथ, स्टैंडर्ड, डायरेक्ट-ऑलमोस्ट 1:1, ट्रैक-स्पोर्ट-स्ट्रीट है। इस बाइक में राइडर ब्रेक और क्लच लिवर को एडजस्ट कर सकता है। KTM की इस नई नेकेड बाइक का बाजार में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, यामाहा एमटी-09, कावासाकी जेड900 और दुकाती मॉन्सटर 821 जैसी बाइक्स से टक्कर देखने किओ मिलेगी।