मुंबई। छोटे पर्दे की अदाकारा अमिता उद्गाता का मंगलवार देर रात फेफड़ों की बीमारी के चलते निधन हो गया। टेलीविजन शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में दादी बुआ का जोरदार किरदार निभाने वाली अमिता पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं।
अदाकारा के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। उसे तीन चार दिन से जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया था।
अमिता ने ‘महाराणा प्रताप’ ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ और ‘डोली अरमानों की’ में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में उनके “अम्मा” के अभिनय को खूब प्रशंसा मिली। उनके परिवार में दो पुत्र हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। अदाकारा ने सरबजीत और हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में भी काम किया। वह 1979 से 1990 तक दूरदर्शन से जुड़ी रहीं।