भरतपुर| राजस्थान के धौलपुर में 40 हजार के ईनामी डकैत जगन गुर्जर ने आज पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया ।
जगन के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए भरतपुर पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी )भूपेंद्र साहू ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे बॉडी सदर थाने के मुगलपुरा के जंगलों में जगन ने अपने हथियार डालते हुए स्वयम को पुलिस के हवाले कर दिया। साहू ने जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण को पुलिस और आमजन के लिये एक अच्छी खबर बताया है और कहा है कि पुलिस के निरंतर दबाव के बाद कुख्यात इनामी दस्यु जगन को पुलिस के सामने अपने हथियार डालने पर मजबूर होना पड़ा।
जगन ने अपना हथियार पुलिस के हवाले कर दिए। जगन के आत्मसमर्पण के बाद उसे धौलपुर के पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया गया। गौरतलब है कि धौलपुर जिले के एक गांव में 12 जून को दो महिलाओं से मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र घुमाने के बाद चंबल के बीहड़ों में छिपा कुख्यात डकैत जगन गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया था।
जगन ने चौथी बार पुलिस के सामने सरेंडर किया है। सूत्रों ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद पुलिस की पूछताछ में उसने दो महिलाओं से मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र घुमाने की घटना से इनकार किया ।