Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने ICJ कोर्ट में दाखिल किया जवाब
होम Delhi कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने ICJ कोर्ट में दाखिल किया जवाब

कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने ICJ कोर्ट में दाखिल किया जवाब

0
कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने ICJ कोर्ट में दाखिल किया जवाब
Kulbhushan Jadhav case: India files its reply in ICJ
Kulbhushan Jadhav case: India files its reply in ICJ
Kulbhushan Jadhav case: India files its reply in ICJ

नई दिल्ली। भारत ने कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मंगलवार को अपना जवाब दाखिल किया। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने उन पर जासूसी का आरोप लगाया है तथा एक सैन्य अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है, जबकि भारत ने इन आरोपों का खंडन किया है।

भारत ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पिछले साल आठ मई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तानी अदालत की सजा के खिलाफ अपील की थी।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 18 मई 2017 को जाधव की फांसी की सजा पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके बाद भारत ने गत वर्ष 13 सितंबर को न्यायालय में लिखित तौर पर अपना पक्ष रखा, जिस पर पाकिस्तान ने 13 दिसंबर 2017 को अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की आपत्तियों पर भारत ने मंगलवार को अपना जवाब दिया। न्यायालय ने पाकिस्तान को इस पर अपना पक्ष रखने के लिए 17 जुलाई तक का समय दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि वह जाधव के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।