कल्ट बियॉन्ड, ग्लैडीएटर और एम्बिशन जैसे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी टेक कंपनी कल्ट ने आज देश में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कल्ट की ओर से ‘इम्पल्स’ स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है जो 8,999 रुपये की कीमत पर आॅनलाईन व आॅफलाईन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
kult impulse के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की एचडी+ ट्रूव्यू डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
2.यह फोन एंडरॉयड 7.1.1 नुगट आधारित है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक 6739 चिपसेट पर रन करता है।
3.वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-टी720 जीपीयू मौजूद है। इस फोन में 3जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
4.फोन की इंटरनल स्टोरेज 32जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए भी इस फोन में सेल्फी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
6.कल्ट इम्पल्स एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है तथा इसके बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के नीचे ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
7.ओटीजी सपोर्ट के साथ ही इस फोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
8.कल्ट इम्पल्स को 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं जियो के फुटबॉल के तहत इस फोन की प्रभावी कीमत 6,999 रुपये होगी।