![कल्ट का 4000 एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन इम्पल्स लॉन्च कल्ट का 4000 एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन इम्पल्स लॉन्च](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/06/impuls.jpg)
![](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/06/impuls.jpg)
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कल्ट ने बजट श्रेणी में साधारण फीचर लेकिन 4000 एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन कल्ट इम्पल्स लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10,999 रुपए है।
कंपनी के अनुसार इसमें 5.99 इंच फुल व्यू स्क्रीन है। इसमें 13-13 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा है। एंड्रायड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पैनिक बटन के साथ ही इमरजेंसी रेस्क्यू फीचर भी इस फोन में है जिसमें कुछ महत्वपूर्ण फोन नंबर सेव कर रखे जा सकते हैं और इमरजेंसी में इसमें सेव नंबर पर लोकेशन के साथ संदेश भेज सकते हैं।
कंपनी ने बजट श्रेणी के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक की सुविधा दी है। चार हजार एमएएच बैटरी इस स्मार्टफोन को 48 घंटे तक चला सकती है। साधारण फीचर की वजह से बैटरी की खपत कम होती है।