Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर ‘बौना सरदार’ देश से माफी मांगे : कुमार विश्वास
होम Delhi सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर ‘बौना सरदार’ देश से माफी मांगे : कुमार विश्वास

सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर ‘बौना सरदार’ देश से माफी मांगे : कुमार विश्वास

0
सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर ‘बौना सरदार’ देश से माफी मांगे : कुमार विश्वास
Kumar Vishwas: AAP leaders who doubted surgical strikes should now seek forgiveness
Kumar Vishwas: AAP leaders who doubted surgical strikes should now seek forgiveness

नई दिल्ली। सितम्बर 2016 में पाकिस्तान पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘बोना सरदार’ बताया है।

उन्तीस सितम्बर 2016 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक का बुधवार की रात को एक वीडियो सामने आया। पौने दो साल पहले हुई इस सैन्य कार्रवाई पर उस समय विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे।

केजरीवाल ने उस समय एक साक्षात्कार में सवाल किया था कि पाकिस्तान की सरकार एक बस भर के अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को सीमा पर ले गई थी पाकिस्तान ने वहां दिखाया था कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रहा है लेकिन यहां कुछ हुआ ही नहीं।

वीडियो के सामने आने के बाद विश्वास ने गुरुवार को ट्विटर के जरिये केजरीवाल पर इशारों-इशारों पर निशाना साधा और कहा कि सेना की शौर्यगाथा के प्रमाण चिह्न देखकर अखड-पांखडियों को उनसे नहीं तो खुद से तो माफी मांगनी ही चाहिए। मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना विश्वास ने उन्हें ‘बौना सरदार’ बताया।

कवि विश्वास ने दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा तीन में से जिस एक मुद्दे पर देश की सेना के पक्ष में होने पर मुझे तथाकथित राजनीतिक नुकसान पहुंचाया गया था, आज उसी शौर्यगाथा सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमाण चिह्न देखकर उन अखंड-पांखडियों को मुझसे नहीं तो खुद से तो माफी मांगनी ही चाहिए। जो हमारे लिए जीवन दें, उनके लिए कुछ भी कुर्बान।

दूसरे ट्वीट में असंतुष्ट आप नेता ने कहा कि आतंक से लड़ रही सेना के खिलाफ राजनीति नहीं करने दूंगा, यह सुनकर, आत्मा का सौदा कर लेने वाले 11 नवपतित गिद्धां को जमा करके बौने सरकार ने मुझसे कहा था कि तुम मेरे व संगठन के साथ नहीं हो तो सुनो लंपटेश देश के साथ हूं, रहूंगा तुम जैसे रोज आएंगे, रोज जाएंगे पर देश था, है, रहेगा।