नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खासमखास रहे कवि कुमार विश्वास ने राजधानी में कोरोना वायरस के दिनोंदिन विकराल रूप लेने और डाक्टरों तथा चिकित्सा तंत्र पर इसका ढीकरा फोड़ने के लिए उन्हें (केजरीवाल को) आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा इस बार थककर निकम्मेपन का ठीकरा आप पर फोड़ दिया है।
दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर डाक्टरों और चिकित्सा तंत्र पर ठीकरा फोड़ा और सर गंगाराम अस्पताल पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। दिल्ली चिकित्सा संघ ने इसका कड़ा विरोध करते हुए मनोबल गिराने वाला करार दिया है।
कवि कुमार विश्वास ने संघ के मुख्यमंत्री को लिखे विरोध पत्र को रविवार को रिट्वीट करते हुए लिखा कि अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए! आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़। ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी-केंद्र-एमसीडी पर फोड़ते-फोड़ते इस बार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस! चुनावों से ठीक पहले फिर माफी माँग लेगा! आदत है इस आजमाए हुए नुस्खे की।