बेंगलुरू । कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह एक्जिट पोल के जरिए देश में मोदी लहर दिखाने के साथ ही केंद्र में अगली सरकार बनाने के लिए सीटों की कमी के मद्देनजर छोटे दलों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
जनता दल (एस) नेता ने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद सीटों की कमी को पूरा करने के लिए भाजपा कृत्रिम रूप से निर्मित निर्मित मोदी लहर का उपयोग क्षेत्रीय दलों को अच्छी तरह से लुभाने के वास्ते कर रही है। कुमारस्वामी अपने ट्वीट में कहा,“समूचे विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के अधीन ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जतायी है।” मुख्यमंत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल भी हो गया।