कर्नाटक । कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि 2019 के आम चुनाव बहुत अहम है और इनके नतीजे निश्चित तौर पर देश की राजनीति में बदलाव लाएंगे।
कुमारस्वामी ने जिले के केथागारानाहल्ली में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा कि लोग केन्द्र में मोदी सरकार को समाप्त करने की दिशा में बढ़ते प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई वाली सरकार को हटाने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं और अाम चुनावों के बाद केन्द्र में इस बार गैर भाजपाई सरकार बनेगी।
कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में कहा “राज्य की कुल 28 में से कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन के 22 सीटों पर जीतने की उम्मीद है। ” मंड्या सीट पर अपने पुत्र निखिल और निर्दलीय प्रत्याशी सुमालता अंबरीश के मामले की अधिक मीडिया कवरेज पर निराशा जताते हुए उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि उनका पुत्र काफी अंतर से यह सीट जीतेगा।
उन्होंने कहा कि मांड्या में मीडिया ने निर्दलीय प्रत्याशी सुमालता अंबरीश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी अधिक प्रचार किया है। इससे पहले वह अपनी पत्नी एवं विधायक अनिता कुमारस्वामी तथा निखिल के साथ मतदान केन्द्र पर आये आैर वोट डाला। उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।