मद्दूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सैनिकों की आर्थिक स्थिति को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने सैनिकों के खिलाफ कोई अपमानजनक बात नहीं कही।
कुमारस्वामी ने मंड्या लाेकसभा क्षेत्र से पुत्र निखिल कुमारस्वामी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मैंने केवल सेना में भर्ती होने वाले कुछ जवानों की आर्थिक स्थिति के बारे में बात की थी। मेरा उन्हें नीचा दिखाने या उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के गंगावती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी के बयान को लेकर उन पर हमला बोला था। मोदी ने कहा कि कुमारस्वामी ने कहा है कि वैसे गरीब युवक जिन्हें दो दिन का भोजन नसीब नहीं होता, सेना में शामिल होते हैं। मोदी ने कहा था कि जद (एस) नेता ने यह टिप्पणी कर जवानों का अपमान किया है कि लोग गरीबी के कारण सेना में भर्ती होते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका बयान केवल जवानों को लेकर आपकी मानसिकता का परिचायक है। ऐसे लोग जो जवानों के बारे में घटिया मानसिकता रखते हैं, उन्हें डूबकर मर जाना चाहिए।