बेंगलूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विभिन्न बोर्ड और निगमों में नामांकन को लेकर गठबंधन साझेदार जनता दल (एस) और कांग्रेस के बीच मतभेद की मीडिया में आ रही रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि इस मसले पर कोई विवाद नहीं है।
कुमारस्वामी ने संवाददाताओं ने कहा कि कुछ तकनीकी मसलों के कारण कुछ नियुक्तियां नहीं की गई और कुछ अन्य को रोक कर रखा गया है। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि दोनों साझीदारों के बीच गंभीर मतभेद हैं। उन्होंने कहा कि इसमें काेई सच्चाई नहीं है कि कुछ नियुक्तियों को रोक कर कांग्रेस नेताओं को अस्वीकार किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सात महीने पुरानी सरकार को खतरा होने के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पहले भी कई बार समय सीमाएं निर्धारित की थी, लेकिन सभी गलत साबित हुईं। वे इस बार भी गलत साबित होंगे।