Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kumaraswamy sought Army's help to extinguish fire in National Park - कुमारस्वामी ने नेशनल पार्क में आग बुझाने के लिए सेना की मदद मांगी - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru कुमारस्वामी ने नेशनल पार्क में आग बुझाने के लिए सेना की मदद मांगी

कुमारस्वामी ने नेशनल पार्क में आग बुझाने के लिए सेना की मदद मांगी

0
कुमारस्वामी ने नेशनल पार्क में आग बुझाने के लिए सेना की मदद मांगी
Kumaraswamy sought Army's help to extinguish fire in National Park
Kumaraswamy sought Army's help to extinguish fire in National Park
Kumaraswamy sought Army’s help to extinguish fire in National Park

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बांदीपुर नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में पिछले तीन दिनों से लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए सेना से अपने हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने की अपील की है।

आग की भीषणता का जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों से एच डी कोटे तालुक में नुगु जलाशय से पानी को हेलीकाप्टर से छिड़काव करने के लिए कहा। उन्होंने बेंगलुरु और आसपास के क्षेत्र के सभी शीर्ष वन अधिकारियों काे जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश भी दिया है। आग ने अब तक नेशनल पार्क की 8000 हेक्टेयर वन भूमि को जला दिया है। आग पर काबू पाने के लिए 60 से अधिक अग्निशमन दल और पुलिस दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के अनुरोध के बाद सेना विशेष हेलिकॉप्टरों को सेवा में लगाये जाने से पहले सर्वेक्षण कर रही है। ये हेलिकॉप्टर एक बार में 3700 से अधिक लीटर पानी का छिड़काव कर सकते हैं। अब तक इससे किसी भी व्यक्ति या जानवर के प्रभाावित होने की कोई रिपोर्ट नहीं है और आग को फैलने से रोकने के प्रयास जारी है।