Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अब विदेश बैठे भी कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिक्रमा देख सकेंगे - Sabguru News
होम India City News अब विदेश बैठे भी कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिक्रमा देख सकेंगे

अब विदेश बैठे भी कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिक्रमा देख सकेंगे

0
अब विदेश बैठे भी कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिक्रमा देख सकेंगे

चंडीगढ़। विश्व में कहीं भी बैठे लोग अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र की 48 कोस की सांस्कृतिक यात्रा को देख पाएंगे। इसमें 134 तीर्थों के पौराणिक इतिहास को तथ्यों सहित वीडियो फिल्मों के माध्यम से देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं आनलाईन प्रणाली से कुरुक्षेत्र के पौराणिक किस्से-कहानियों को वीडियो फिल्मों के माध्यम से दिखाया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के उपायुक्त की देखरेख में गठित एक विशेष टीम ने 48 कोस की सांस्कृतिक यात्रा को ऑनलाईन प्रणाली से शुरू कर दिया गया है। इस यात्रा के साथ तमाम विषयों को वेबसाईट पर देश-दुनिया के किसी भी कोने में अपने घर बैठकर देखा जा सकेगा।

इस सांस्कृतिक यात्रा को शब्दों और चलचित्रों में पिरोने कर जिम्मेदारी प्रशिक्षणाधीन आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गई। इस अधिकारी के नेतृत्व में श्रीकृष्णा संग्रहालय के क्यूरेटर राजेंद्र राणा, कलाकार बलवान, भारत सैनी तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पत्रकारिता निदेशालय के छात्र नमन, अनूप सेमवाल, दीक्षा कटारिया और रवि काम कर रहे हैं।

प्रवक्ता के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर इस वर्ष प्रयास किए गए हैं कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव- 2020 को भी ऑनलाईन माध्यम से देश-दुनिया में श्रद्धालुओं और पर्यटकों तक पहुंचाया जाए।