कोटा। राजस्थान के कोटा में कैथूनीपोल थाना पुलिस ने ठगी के एक मामले में शातिर अपराधी कुशाल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने सेमवार को बताया कि गत 26 सितंबर को इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति बुद्धि प्रकाश मीणा ने कैथूनीपोल थाने में दर्ज रिपोर्ट कराई थी कि उसकी गैर हाजरी में एक व्यक्ति कुशाल कुमार नौकर को चेक देकर 17 हजार रुपए का एलईडी ले गया है जबकि उसका बैंक खाता दो साल पहले ही बंद हो चुका है।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर चेक देने वाले कुशाल कुमार के बताए पते पर तलाश किया तो पता चला कि वह वहां पर निवासी नहीं करता।
बाद में पूछताछ करने पर उसके कुन्हाडी क्षेत्र की मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय कॉलोनी में रहने की जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एलईड़ी भी बरामद कर लिया है।
शेखावत ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कुशाल कुमार शातिर चोर और ठगी करने का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों उद्योग नगर, आरकेपुरम, महावीर नगर, गुमानपुरा, अनंतपुरा आदि में पहले से ही 17 मुकदमें दर्ज है।