कुवैत। कुवैत के क्राउन प्रिंस नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने बुधवार को नए शासक के रूप में संवैधानिक शपथ ली।
क्राउन प्रिंस का नया अमीर बनना मंगलवार को ही तय हो गया था। कुवैत के निवर्तमान अमीर शेख सबाह-अल-अहमद अल-सबाह के निधन के बाद सरकार ने मंगलवार को आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी जिसमें नए अमीर का नाम तय किया गया।
कुवैती कानून के अनुसार पुराने अमीर के निधन के बाद उनके वारिस स्वत: ही उत्तराधिकारी बन जाते हैं। नेशनल असेंबली में शपथ लेने के बाद ही नए अमीर की शक्तियां लागू होती हैं। अमीर का अमरीका में उपचार किया जा रहा था और स्थानीय समयानुसार उन्होंने नौ बजे आखिरी सांस ली थी। उन्होंने वर्ष 2006 से ही कुवैत पर शासन किया था।
पुराने अमीर ने काफी संक्षिप्त समय के लिए प्रधानमंत्री का पद भी संभाला तथा कई वर्षाें तक वह वित्त मंत्री भी रहे। बीमार होने के बाद 18 जुलाई को उन्हें कुवैत के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनके दो ट्यूमर निकाले गए और बाद में इलाज के लिए उन्हें 23 जुलाई को अमरीका ले जाया गया।
सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने मानवीय कार्यों में निरंतर प्रयासों के लिए अमीर को मानवीय नेता का खिताब भी दिया था।