कुवैत सिटी। कुवैत सरकार के स्वामित्व वाली कुवैत पेट्रोलियम कॉर्प की सहायक कंपनी कुवैत ऑयल कंपनी (केओसी) ने सोमवार सुबह तेल में रिसाव होने के बाद ‘आपातकाल स्थिति’ घोषित कर दी।
केओसी के प्रवक्ता और प्रशासनिक मामलों के उप सीईओ, कुसाई अल-अमेर ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने देश के पश्चिम में तेल का रिसाव होने के बाद आपातकाल स्थिति की घोषणा की है।
अल-आमेर ने कहा कि रिसाव के कारण कोई घायल नहीं हुआ, उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ और दुर्घटना स्थल पर किसी जहरीली गैस का भी रिसाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केओसी में आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर दुर्घटना से बचाव करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं अपना रही हैं।
गौरतलब है कि कुवैत एक प्रमुख तेल उत्पादक देश है, जिसका लगभग 90 प्रतिशत सरकारी राजस्व तेल निर्यात से प्राप्त होता है। कुवैत पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) का संस्थापक सदस्य है और यहां प्रति दिन लगभग 27 लाख बैरल तेल का उत्पादन होता है।