मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम के समीप मंजेरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुवैत से लौटी एक गर्भवती नर्स फिर से कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाई गई है।
नर्स (34) कुवैत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और भारत लौटने से पहले वह स्वस्थ हो गई थी और उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। नौ महीने की गर्भवती नर्स केंद्र सरकार के ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत भारत लौटी है।
केरल के अलपुझा की रहने वालीं नर्स 13 मई को कुवैत से कालीकट अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुवैत में नर्स के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि भारत लौटने से पहले कुवैत में नर्स की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। यहां आने पर हमने उन्हें उनके घर भेजने से पहले उनका ध्यान रखते हुए उन्हें निगरानी में रखा। उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनका इलाज किया जा रहा है।