जयपुर। 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने अचानक 1000 और 500 के नोट बंद किये थे। अचानक नोटबंदी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिए। लोग अपना पैसा बैंको में जमा करवाने के लिए घंटो लाइन में लगे। इस दौरान मोदी सरकार की जमकर आलोचना भी हुई। वहीं एक बार फिर खबरे है कि मोदी सरकार जारी किये गए नए 2000 रुपए के नोट बंद कर रही है।
जी हाँ, यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि 2020 में केंद्र सरकार नए 2000 और 1000 रुपए के नोट लाने वाली है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में तेजी से वायरल हो रही इस खबर ने एक बार फिर लोगों के जहन में नोटबंदी का डर बैठने लगा है। हालांकि, इस खबर पर केंद्र सरकार का कोई आधारिक बयान नहीं आया है। वैसे बता दें, इस तरह की खबरे सोशल मीडिया पर फैलाना गलत है। लोग समझ नहीं पाते कि इन खबरों को कैसे पहचानें कि ये झूठी और भ्रामक हैं।
अनुराग ठाकुर ने 1000 रुपए के नोट पर दिया था बयान
हाल ही में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश भर में लगातार 2000 रुपये के नोट के बंद होने की अफवाह को ख़ारिज किया था। वहीं उन्होंने 1000 रुपये के नोट की वापसी से जुड़ी आशंका पर भी विराम लगाया। इस बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि, “इसको लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”