SABGURU NEWS AUTO : टाटा सफारी इस गाड़ी का नाम सुनते ही मुश्किल ही लगता है कि कोई शायद ही होगा जो इसके बारे में नहीं जानता होगा टाटा सफारी में अपना नाम बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया बच्चों से लेकर जवानी तक टाटा सफारी को लेकर बहुत ही उत्साह रहा है।
क्यों रही टाटा सफारी लोगो पसंद :-
क्योंकि टाटा सफारी है एसी गाड़ी है जो पुराने समय से काफी बड़े आकार में आई और जो अपने एसयूवी लुक के लिए बहुत ही मशहूर है हमारे पास काफी समय से टाटा सफारी को लेकर काफी ज्यादा सवाल आ रहे थे और कई बार तो लोगों को ऐसे सवाल भी है कि टाटा सफारी आखिर कहां की कंपनी है।
टाटा सफारी के बारे में कुछ खास बाते :-
हो सकता है कि आप टाटा सफारी बारे में काफी कुछ जानते होंगे लेकिन यह भी हो सकता है कि आप काफी कम जानते होंगे तो आज किस आर्टिकल में आपको टाटा टाटा सफारी के बारे में बताएंगे टाटा सफारी किस कंपनी की गाड़ी है और गाड़ी कब लांच हुई थी मॉडल आ चुके हैं और आगे आने की संभावना है तो चलिए शुरू करते हैं।
टाटा सफारी कहां के और किस कंपनी की गाड़ी है ?
टाटा सफारी मूल रूप से भारतीय कंपनी यानी टाटा कंपनी की गाड़ी है जो कि मूल रूप से भारतीय है और यह अपने समय की और आज तक की मशहूर गाड़ियों में से एक है।
टाटा सफारी कब लॉन्च हुई थी ?
टाटा सफारी का मॉडल 1998 में लांच हुआ था और उसके अब तक तीन मॉडल आ चुका है पहला मॉडल जोकि 1998 से 2005 तक चला था जिसका नाम है 2005 facelift Tata Safari 3.0 Dicor दूसरा मॉडल्स का 2005-2007 तक चला उसका नाम है टाटा सफारी 2.2 डिकोर, तीसरा मॉडल या फिर आप कह सकते हैं अभी का सबसे लेटेस्ट मॉडल टाटा सफारी स्ट्रोम जो कि 2012 में लांच हुआ और अभी तक काफी तेज गति से चल रहा है इन तीनों मॉडल नहीं भारतीय बाजार में धूम मचा दी थी टाटा सफारी नई जगह के लिए अपने लुक के लिए और अपनी माइलेज के लिए अपनी पावर के लिए लगभग हर चीज के लिए मशहूर है हर तरह के व्यक्ति की जरूरतों को पूरा करती हैं चाहे किसी भी तरीके से देखें किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको जगह भी अच्छी चाहिए तो आप टाटा सफारी को अपने निर्णय में शामिल कर सकते हैं।
टाटा के मशहूर वहान :-
इसके अलावा टाटा कंपनी के और भी कई वहान हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई और कई बेरोजगारों को काम भी दिया टाटा कंपनी के टाटा मैजिक टाटा के ट्रक टाटा के मिनी ट्रक ने ऐसे वहान है जो लोगों के बीच में काफी ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे हैं इसमें टूर एंड ट्रैवल के लिए सबसे ज्यादा काम में टाटा इंडिका और टाटा की छोटी गाड़ियों में टाटा टियागो टाटा टिएगोर गाड़ियां हैं जो इन दिनों काफी ज्यादा प्रचलन में है टाटा मूल रूप से भारतीय कंपनी है और इसने काफी ज्यादा नाम बनाया और कमाया।