कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में होम क्वारंटीन के दौरान मुंबई से आए एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव निवासी मुम्बई से आए एक 45 वर्षीय मजदूर की मंगलवार की देर रात घर पर मृत्यु हो गई।
मृतक के परिजनों से ट्रैवेल हिस्ट्री और उसके साथ आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। वह गत 24 मई को ट्रेन से गांव के अन्य चार लोगों के साथ गोरखपुर पहुंचा था। जहां से रोडवेज बस से ढ़ाढा क्वारंरीन सेंटर पहुंचा।
स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा जांच के बाद होमक्वारंटीन के लिए भेज दिया गया। मंगलवार की शाम तबीयत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सुकरौली पीएचसी ले गए। उसकी खराब हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज के लिये रेफर किया गया। परिजन मेडिकल कालेज ले जाने के बजाय घर लेकर चले गए। जहां देर रात उसकी घर पर मौत हो गई।
सुकरौली पीएचसी प्रभारी डाॅ वर्मा ने बताया कि पता चला है कि परिजन मरीज को मेड़िकल कालेज नहीं ले गए और उसकी घर पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के दाह संस्कार में शामिल तथा संपर्क में आए परिजनों और अन्य के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।