अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था की ओर से समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से शास्त्री नगर स्थित दृष्टिबाधित बालिकाओं के आवासीय विद्यालय लाडलीघर की 21 छात्राओं के लिए संस्था का नाम अंकित स्पेशल टी शर्ट प्रदान की गईं।
लाडली घर के संस्थापक राष्ट्रीय संत श्रीकृष्णानंद महाराज के मुख्य आथित्य एवं क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में बालिकाओं के लिए फल भेंट किए तथा आइसक्रीम खिलाई।
इस अवसर पर श्रीकृष्णानंद महाराज ने बताया कि क्लब की ओर से प्रदान की गई टी शर्ट की सेवा बालिकाओं के खेल कूद का ड्रेस कोड है, जिसे पहनकर वे प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत क्लब की ओर से सदस्यों, समाजसेवियों, भामाशाहों आदि का सहयोग लेते हुए जीवदया के अलावा जरूरतमंद, असहाय, विकलांग व अन्य को नियमित सेवा देकर राहत प्रदान कराई जा रही है।
इसी कड़ी में आज लडलीघर की 21 दृष्टिबाधित बालिकाओं के मध्य क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी, लायन मुकेश ठाडा,शशि पाटनी आदि ने बालिकाओं की कुशल क्षेम पूछी तथा सेवाकार्य किया। संत श्रीकृष्णानंद महाराज ने सभी को आशीर्वाद देते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यो की प्रसंशा की।