जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आज तड़के अचानक आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई और दम घुटने से एक महिला मरीज की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के चरक भवन में तड़के करीब सवा तीन बजे लगी आग ने दवा की दुकान लाइफ लाइन स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया और अस्पताल में धुंआ फैल गया। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।
इस दौरान करौली निवासी बाड़ा देवी की अन्य वार्ड में शिफ्ट करते समय तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। पास ही आसीयू वार्ड में भर्ती पचास से अधिक मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। इस दौरान मरीजों और उनके साथ आए अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुख्य दमकल अधिकारी जगदीश फुलवारी के अनुसार सुबह करीब सवा तीन बजे एसएमएस अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने पर शहर के विभिन्न दमकल केन्द्रों से बारह दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। अस्पताल परिसर में आग की वजह से काफी धुंआ भर गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।