Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लाहौर-वाघा शटल रेल सेवा 22 साल बाद फिर शुरू - Sabguru News
होम World Asia News लाहौर-वाघा शटल रेल सेवा 22 साल बाद फिर शुरू

लाहौर-वाघा शटल रेल सेवा 22 साल बाद फिर शुरू

0
लाहौर-वाघा शटल रेल सेवा 22 साल बाद फिर शुरू
Lahore-Wagah Shuttle Train revived after 22 years
Lahore-Wagah Shuttle Train revived after 22 years

लाहौर। पाकिस्तान रेलवे ने 22 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद लाहौर-वाघा शटल रेल सेवा फिर शुरु की है। रोजाना चलने वाली लाहौर-वाघा शटल रेल सेवा शनिवार को फिर से शुरु हाे गई। पहले इस शटल रेल सेवा को सात दिसंबर से शुरु किया जाना था जिससे कि वाघा सीमा अथवा जालो पार्क में होने वाली बीटिंग द रिट्रीट का अवलोकन करने के लिए जाने वाले सैकड़ों यात्री आराम से पहुंच सके।

लाहौर-वाघा शटल रेल सेवा को प्रारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत में रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि हम रेल मार्गों के जरिये लाहौर महानगर और इसके उपनगरों को फिर से जोड़ना चाहते हैं और लाहौर-वाघा शटल सेवा इस दिशा में पहला कदम है। अगले 15 दिन में लाहौर से राईविंड के बीच यात्री ट्रेन चलेगी। जनवरी में लाहौर-गुजरांवाला ट्रेन सेवा शुरु की जाएगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे।

लाहौर से चलकर शटल ट्रेन वाघा बार्डर पहुंचने में एक घंटे का समय लेगी। जालो पर रुकने से पहले यह अन्य स्थानीय स्टेशनों पर भी रुकेगी और रोजाना तीन चक्कर लगाएगी जिससे एक हजार से अधिक यात्री सफर कर पाएंगे। पाकिस्तान रेलवे ने शटल ट्रेन के तीन डिब्बों की बाह्य सज्जा मीनार-ए-पाकिस्तान और वाघा बार्डर पर रेंजर परेड और अन्य चित्रों से की है। लाहौर से वाघा का किराया 30 रुपए रखा गया है।