अजमेर। जन कल्याण एवं जनजाग्रति के लिए बीते 8 साल से निरन्तर चल रही प्रभात फेरी परिवार की ओर से संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानन महाराज के पावन सान्निध्य में शहर वासियों की आर्थिक समृद्धि, सर्वांगीण विकास, व्यापारिक स्थिरता, आरोग्यता और सौहार्द की कामना लिए लक्ष्मी महायज्ञ किया गया।
प्रभात फेरी परिवार के संयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण स्थित लक्ष्मी मन्दिर में धनतेरस पर लक्ष्मी महायज्ञ विधिवत संपन्न हुआ। यज्ञ हमारी भारतीय संस्कृति का पिता और हिन्दूओं का श्रेष्ठतम कर्म है। प्रत्येक गृहस्थ को यज्ञ अवश्य करना चाहिए।
महालक्ष्मी सभी प्रकार की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दरिद्रता दूर करने वाली महाशक्ति है। हर प्राणी स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध रहे यज्ञ का यही उद्देश्य है। इस अवसर पर कनकधारा वस्त्रों एवं श्री सूक्त का सामूहिक पाठ कर आहूतियां दी गईं।
अनुष्ठान संन्यास आश्रम के वेदपाठी बालकों ने आश्रम के ही पं. गोविन्द कोईराला, पं. आनन्द, सहित विद्वान पंडितों के सहयोग से कराया।
लक्ष्मी महायज्ञ में गोकुल अग्रवाल, रमेश मित्तल, आलोक माहेश्वरी, रामरतन छापरवाल, हनुमान श्रीया, ईश्वरचन्द अग्रवाल, शिवशंकर फतेहपुरिया, जगदीश गर्ग, महेन्द्र मालू, राजेन्द्र मित्तल, कमल किशोर गर्ग, कपिल गर्ग, विनय शर्मा, सत्यनारायण पालड़ीवाल, मुकेश गोयल, अजय गोयल, दिनेश प्रणामी, किशनचन्द बंसल, संजय खण्डेलवाल, अशोक गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, वेणी गोपाल गनेड़ीवाल, अनिल गर्ग, गिरधारी मंगल, जगदीश चन्द ऐरन बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर यज्ञ में आहूतियां दी।