बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के जाने-माने भैरव उपासक, तांत्रिक बुलाकीदास किराडू ऊर्फ लाल बाबा का रविवार को नत्थूसर गेट के बाहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह 82 वर्ष के थे।
कुछ दिनों पूर्व उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था और दो दिन पहले ही नेगेटिव आने पर उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आईसीयू से मेडिसिन आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि उनके फेफड़े खराब हो चुके थे। निमोनिया की वजह से श्वसन तंत्र की क्षमता खत्म हो जाती है।
उल्लेखनीय रहे कि लाल बाबा बीकानेर ही नहीं देशभर के दक्ष ज्योतिषी एवं तांत्रिक माने जाते थे। चार वर्ष पहले उन्होंने समीपवर्ती गांव सियाणा में भव्य भैरव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। इस समारोह में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल, संगीतकार अनु मलिक सहित बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं। लाला बाबा के निधन से देशभर में फैले उनके लाखों भक्त शोकाकुल हैं।