अजमेर। राजस्थान के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया को अजमेर जिले का नया प्रभारी मंत्री बनाए जाने का स्वागत करते हुए अजमेर के कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।
गहलोत ने आज प्रदेश के 28 जिलों में प्रभारी मंत्री बदले जाने के क्रम में लालचंद कटारिया को प्रभारी मंत्री के रूप में अजमेर जिले की जिम्मेवारी दी है। कटारिया की नियुक्ति के बाद पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव शिव कुमार बंसल आदि ने नए प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि उनके मार्गदर्शन में अजमेर जिला विकास में अग्रणी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के प्रभारी अजय माकन के दौरे के बाद उच्च स्तर पर ये तय हुआ कि प्रभारी मंत्री महीने में एकबार जिले का दौरा कर विकास योजनाओं की समीक्षा कर फीडबैक लेंगे। दो अक्टूबर को राजस्थान सरकार के कामकाजों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश करना है। ऐसे में माना जा रहा है कि नये प्रभारी लालचंद कटारिया जल्दी ही अजमेर दौरा करेंगे।