Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bihar RJD Executive announced
होम Bihar लालू यादव की टीम से शहाबुद्दीन बाहर, राबड़ी बनीं उपाध्यक्ष

लालू यादव की टीम से शहाबुद्दीन बाहर, राबड़ी बनीं उपाध्यक्ष

0
लालू यादव की टीम से शहाबुद्दीन बाहर, राबड़ी बनीं उपाध्यक्ष
Lalu Prasad appoints Rabri Devi as vice president of RJD apex body
Lalu Prasad appoints Rabri Devi as vice president of RJD apex body
Lalu Prasad appoints Rabri Devi as vice president of RJD apex body

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही चारा घोटोले के मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं, परंतु पार्टी का कोई भी फैसला लेने से वह नहीं चूक रहे हैं। लालू ने बुधवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित कर दी।

राजद की नई टीम में जेल में सजा काट रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन को जहां बाहर कर दिया गया है, वहीं उनकी पत्नी हिना शहाब को जगह दी गई है। इसके अलावा लालू ने अपने परिवार के चार सदस्यों को कार्यकारिणी में स्थान दिया है। पार्टी के प्रधान महासचिव एस़एम़ कमर आलम ने कार्यकारिणी की सूची जारी की।

लालू की इस नई टीम में राबड़ी देवी, रघुवंश सिंह और शिवानंद तिवारी समेत पांच लोगों को उपाध्यक्ष और आठ लोगों को महासचिव बनाया गया है, जबकि कमर आलम को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

लालू ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों में अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव तथा पुत्री मीसा भारती सहित राम जेठमलानी, मनोज झा को स्थान दिया है। कोषाध्यक्ष पद से लालू के करीबी एवं राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता की छुट्टी कर दी गई है। हालांकि गुप्ता को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में टीम में स्थान दिया गया है।

लालू पर जद (यू) का तंज

जनता दल (युनाइटेड) ने तंज कसते हुए पूछा है कि आखिर सजायाफ्ता लालू प्रसाद को राजद की कार्यकारिणी से कब हटाया जाएगा। जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद की नई कार्यकारिणी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दिन आ गए हैं, कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची भी जेल से जारी करनी पड़ रही है।

उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को ‘दागी’ करार देते हुए सवालिया लहजे में कहा कि दागी तेजस्वी जी, शहाबुद्दीन को तो सजायाफ्ता होने के कारण इस कार्यकारिणी की सूची से हटा दिया गया, परन्तु लालू प्रसादजी भी तो सजायाफ्ता हैं? उन्हें कब हटाया जाएगा, या पारिवारिक पार्टी होने के कारण उनपर यह नियम लागू नहीं होता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो