अजमेर। जमीन का सौदा होने के बाद दबंगई कर राशि ना देने साथ ही गोली मारने की धमकी देकर कागजात छीन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडित की रिपोर्ट पर क्रिश्चियनगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आनंदनगर विकासपुरी हाल अभियंता नगर निवासी लक्ष्मण सोनी पुत्र रामचंद्र सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि माकडवाली स्थित एक खातेदारी जमीन खसरा संख्या 2965 का हिस्सा है। इस जमीन को बेचने का सौदा दो करोड़ 22 लाख 57 हजार 426 रुपए में जीवनदीप कालोनी वैशाली नगर अजमेर निवासी महेश होतचन्दानी से 2022 अगस्त को इकरारनामे के जरिए हुआ। जिसमें जनता कॉलोनी वैशाली नगर निवासी संजय गुलवानी पुत्र गुलाब गुलवानी नाम का दलाल गवाह था।
इसी इकरारनामे में नियमन करा कर दिया जाना चाहिए था, परन्तु किसी कारणवश नियमन नही हो पाया। करीब 2 माह पहले संजय गुलवानी व महेश होतचन्दानी पुत्र सेवकराम होतचंदानी ने मुझ पर दबाव डाला तथा मारपीट कर कहा कि इस सौदे को मेरे को 1 करोड 65 लाख में करा दो। इतना नहीं बल्कि मुझ पर दबाव डालकर 1 करोड 65 लाख रुपए की सादा पर्ची संजय गुलवानी पुत्र गुलाब गुलवानी के नाम लिखवा ली।
करीब सात दिन पहले मुझे बुलाकर थप्पड मारे तथा मेरे सिर पर बंदूक तानकर असल दस्तावेज छीन लिए। महेश होतचंदानी व संजय गुलवानी मुझे और मेरे दामाद आदित्य वर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वो कहते हैं कि बडे बडे बदमाशों से हमारी जान पहचान है। हम किसी को भी बोलकर गोली चलवाकर जान से मार देंगे।
पीडित ने बहुत सारी रिकार्डिग भी उपलब्ध करवाने का दावा करते हुए आशंका जताई है कि यह लोग उसके साथ कभी भी कोई वारदात कर सकते हैं। पीडित ने जमीन के असल दस्तावेज वापस दिलवाए जाने तथा जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।