भीटी अंबेडकर नगर। सरकारी खडंजे पर मिट्टी पाटकर उस पर सरकारी नल लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लेने से रास्ता बंद हो जाने को लेकर भीटी एसडीएम द्वारा उचित कार्रवाई न होने पर पीडित ने राज्यमंत्री राजस्व एवं बाढ नियंत्रण को शिकायत भेजी है।
बेला गांव निवासी सुदामा पांडे पुत्र त्रिलोकी पांडे ने भीटी एसडीएम के खिलाफ राज्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में बताया कि भीटी एसडीएम को इस बारे में लिखित शिकायत पत्र में बताया गया कि विपक्षी अशोक पांडे पुत्र रामसहाय पांडे, संदीप पांडे पुत्र सालिकराम पांडे ने सरकारी खडंजे पर मिट्टी पाटकर उस पर सरकारी नल लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया हैं। जिससे रास्ता बंद हो गया है।
भीटी एसडीएम ने मामले की जांच करने के लिए राजस्व विभाग को कहा। विभाग ने जांच में अतिक्रमण सही पाया गया। खुद एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने भी मामले में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया गया।
खंड विकास अधिकारी ने यह कहते हुए नोटिस एसडीएम भीटी के पास पुनः प्रेषित कर दिया गया कि 2 मई 2017 शासनादेश के बाद अतिक्रमण मुक्त कराने का अधिकार एसडीएम के पास है। विभागों और अधिकार क्षेत्र के इस पेंच में अतिक्रमण जस का तस बरकरार है।
पीड़ित ने इस बारे में जिलाधिकारी के समक्ष जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की लिखित में शिकायत पत्र देकर गुहार लगाई। इसके बाद जिलाधिकारी ने भीटी एसडीएम को आदेश जारी 5 दिन के भीतर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा।
जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के आदेश से भी कोई परिणाम नहीं निकला तो पीडित ने अब इसकी शिकायत राज्यमंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण के पास की है।