Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
होम Entertainment Bollywood जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

0
जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर निर्देशक जोया अख्तर के साथ काम कर बेहद खुश है। भूमि पेडनेकर इन दिनों वह ज़ोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज के कारण चर्चे में हैं।

इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है और भूमि की काफी तारीफ भी हो रही है। भूमि ने कहा कि वह जोया के साथ वह हमेशा से काम करना चाहती थीं। उनकी विश लिस्ट में जोया का नाम हमेशा ऊपर था। इसकी वजह यह है कि भूमि जोया की एंटरटेनिंग और इनसाइटफुल फिल्मों की फैन रही हैं। भूमि ने कहा कि जोया की फिल्मों की यह खूबी है कि वह सोशल स्टैडिंग के साथ-साथ अलग ही तरह की बात दिखाती हैं, जिन पर लोगों का ध्यान आमतौर पर नहीं जाता है। वह हर दिन की सिचुएशन से कहानियां निकालती हैं। फिर जब आप तीसरे व्यक्ति की आंखों से इसे देखते हो तो समझ पाते हैं कि जिस तरह के सोसाइटी में रूल्स सेट किये गये हैं।

उनके पीछे कितनी स्टूपिडिटी है। ज़ोया की कहानियां ह्यूमन इमोशन को लेकर होती हैं और इसलिए वह लोगों से कनेक्ट करती हैं। एक साल पहले उन्हें यह फिल्म मिली थी। उस वक्त तो उन्हें आइडिया भी नहीं थी कि यह फॉरमेट क्या है। हालांकि उन्होंने बाम्बे टॉकीज की पहली सीरिज देख रही थी और उन्हें चारों ही फिल्में पसंद आयी थी। सो, जब जोया का फोन आया तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट के ही हां कह दिया।

भूमि का मानना है कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनती रहेंगी, जिससे जुड़ने पर उन्हें अपॉरच्यूनिटी के साथ चुनौतियां करने का भी मौका मिले। भूमि इस बात से खुश हैं कि इंडिया में इस तरह के ओरिजनल कंटेंट बन रहे हैं, जो कि दर्शक डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। अब खुशी की बात है कि स्थापित कलाकार भी इस तरफ अग्रसर हो रहे हैं। इस तरह से अब यहां सेंसरशिप को लेकर परेशानी भी नहीं होगी और फिल्मों को लेकर पूरी स्वतंत्रता रहेगी।