Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Land reserved for sirohi medical collage - Sabguru News
होम Breaking एमसीआई के मानकों के अनुसार सिरोही मेडिकल कॉलेज की भूमि अवलोकन के लिए दल गठित

एमसीआई के मानकों के अनुसार सिरोही मेडिकल कॉलेज की भूमि अवलोकन के लिए दल गठित

0
एमसीआई के मानकों के अनुसार सिरोही मेडिकल कॉलेज की भूमि अवलोकन के लिए दल गठित
सिरोही में मेडिकल कॉलेज की भूमि अवलोकन के।लिए गठित दल और कलेक्टर द्वारा भूमि आरक्षित किये जाने का आदेश।
सिरोही में मेडिकल कॉलेज की भूमि अवलोकन के।लिए गठित दल और कलेक्टर द्वारा भूमि आरक्षित किये जाने का आदेश।
सिरोही में मेडिकल कॉलेज की भूमि अवलोकन के।लिए गठित दल और कलेक्टर द्वारा भूमि आरक्षित किये जाने का आदेश।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राज्य सरकार ने गुरुवार को सिरोही और नागौर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए एमसीआई के मानकों से अनुसार भूमि का अवलोकन करने के लिए नागौर और सिरोही जिले के लिए दल गठित किया है। ये दल 31 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार सिरोही के लिए अजीत जैन और डॉ एम सी व्यास की तथा नागौर के लिए अरुण माथुर और डॉ राकेश करनानी का दल गठित किया है। ये दल नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए एमसीआई के मापदंड के अनुसार चिन्हित जमीन तथा जिला चिकित्सलय के क्रमोन्नय की संभाव्यता की तलाश करेगी। इसे 31 अगस्त तके अपनी रिपोर्ट देनी होगी।
-कलक्टर ने आरक्षित की भूमि
राज्य सरकार द्वारा भूमि के लिए दल गठित होने के साथ ही जिला कलेक्टर सिरोही ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजपुरा गांव में 17.558 हैक्टेयर भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित कर दी है। तहसीलदार को इस भूमि की जमाबंदी मेडिकल कॉलेज सिरोही के नाम करके तरमीम करने के आदेश जारी कर दिए हैं।