ढाका। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार इलाके में बुधवार तड़के मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन के कारण पांच बच्चों की मौत हाे गई।
कॉक्स बाजार के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को पूरी रात मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। भूस्खलन में बंचामिया घोना में चार और पनेरछाड़ा में एक बच्चे की मौत हो गई। शवों को कॉक्स बाजार सदर शवगृह भेज दिया गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
कॉक्स बाजार के अतिरिक्त उपायुक्त काजी अब्दुर रहमान ने कहा कि हम भूस्खलन में बच्चों के मारे जाने पर शोकाकुल हैं। हम प्रभावित क्षेत्रोें का दौरा करेंगे। मृतकों के परिजनों को 20 हजार टका की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मृतकों की पहचान बंचामिया घोना के अब्दुल हाय(08), खैरुन्निसा(06), काफिया(10) और मर्जिया अख्तर(15) और पनेरछाड़ा निवासी मुर्शीद आलम(06) के रूप में की गई है। इन बच्चों के माता-पिता इस दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए कॉक्स बाजार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।