मुंबई। विश्व कप टीम में जगह बनाने की कोशिशों के चलते श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पहले छह मैचों से हट गए हैं।
श्रीलंका चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से कहा है कि विश्व कप टीम में विचार किये जाने के लिए उन्हें आगामी सुपर प्रोविंशियल वनडे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। मलिंगा ने विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए इस शर्त को प्राथमिकता दी है।
मलिंगा सत्र के लगभग एक-तिहाई हिस्से से बाहर रहेंगे और इसके मद्देनजर उन्होंने मुंबई इंडियंस को सुझाव दिया है कि बेहतर होगा कि पूरे टूर्नामेंट के लिए उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी रख लिया जाए। मुंबई ने मलिंगा को नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा था।
तेज गेंदबाज ने हाल ही में श्रीलंका के विश्व कप अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। वह न केवल श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान हैं बल्कि 4-11 अप्रैल तक होने वाले सुपर प्रोविंशियल वनडे घरेलू टूर्नामेंट में गाले टीम के कप्तान भी हैं।
मलिंगा आईपीएल के 2018 संस्करण में नहीं खेले थे लेकिन वह 154 शिकार के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।