कोलम्बो। श्रीलंका ने अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को भारत दौरे में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि टीम में आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को शामिल किया गया है।
टी-20 सीरीज का पहला मैच पांच जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मैच सात जनवरी को इंदौर में और तीसरा मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
ऑलराउंडर मैथ्यूज ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद टीम में वापसी की है। मैथ्यूज यदि पहले मैच के लिए अंतिम एकादश में चुने जाते हैं तो वह 16 महीने के लम्बे अंतराल के बाद अपना पहला टी-20 मैच खेलेंगे।
चोटिल तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप टीम से बाहर हैं और उनकी जगह टीम में कासुन रजिता को शामिल किया गया है। प्रदीप नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे। आलराउंडर धनंजय डिसिल्वा को भी टीम में जगह मिली है जबकि शेहान जयसूर्या भी टीम से बाहर हैं।
लसित मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलके, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल परेरा, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला, धनंजय डीसिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षा, ओशा दा फर्नांडो, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, कुशल मेंडिस और लक्षण संदकन।