Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
साल का आखिरी चन्द्रग्रहण 30 नवम्बर को, सूतक नहीं लगेगा - Sabguru News
होम Astrology साल का आखिरी चन्द्रग्रहण 30 नवम्बर को, सूतक नहीं लगेगा

साल का आखिरी चन्द्रग्रहण 30 नवम्बर को, सूतक नहीं लगेगा

0
साल का आखिरी चन्द्रग्रहण 30 नवम्बर को, सूतक नहीं लगेगा

नई दिल्ली। इस साल का आखिरी चन्द्रग्रहण 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर होगा। इस बार खग्रास चंद्रग्रहण है। इस ग्रहण का स्पर्श काल अपरान्ह 1 बजकर 2 मिनट और मोक्ष सायंकाल 5 बजकर 23 मिनट पर होगा। खास बात यह है कि इस ग्रहण का सूतक नहीं लगेगा।

शास्त्रानुसार ‘खग्रास चंद्रग्रहण’ का कोई धार्मिक महत्व नहीं होने के कारण यह महज एक खगोलीय घटना होगी जिसका जनमानस पर कोई व्यापक प्रभाव नहीं होगा इसलिए इस ग्रहण के सूतक-यम-नियम आदि जनमानस के लिए प्रभावी नहीं होंगे।

खंडग्रास ग्रहण का समस्त द्वादश राशियों पर व्यापक प्रभाव माना जाता है किंतु ‘खग्रास ग्रहण’ का जनमानस पर कोई व्यापक प्रभाव नहीं होता इसलिए श्रद्धालुओं पर ‘खग्रास ग्रहण’ के यम-नियम आदि प्रभावी नहीं होते।