अजमेर। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आज सालाना उर्स से ठीक पहले की आखरी महाना छठी शिद्दत के साथ मनाई गई।
छठी में शिरकत करने वाले अकीदतमंदों ने सुबह से ही दरगाह में जमा होना शुरू हो गए। महाना छठी का कार्यक्रम दरगाह के आहाता ए नूर में छठी की फातहा के साथ शुरू हुआ।
अंजुमन की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में खादिमों ने ख्वाजा साहब की जीवनी एवं शिक्षाओं का बखान किया तथा 808 वें सालाना उर्स के कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से मुल्क बेहबूदी, भाईचारे, तरक्की एवं कौमी एकता के लिए दुआ की। खादिमों ने जायरीनों में तबर्रुक तकसीम किया। उल्लेखनीय है कि गरीब नवाज का सालाना उर्स का झण्डा इसी माह 20 फरवरी को चढ़ेगा।