लखनऊ। राजस्थान के जैसलमेर में मिग 21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का अंतिम संस्कार रविवार को यहां गोमती तट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ कर दिया गया।
बैकुंठ धाम शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए शहीद का शव ले जाने से पहले परिजनों की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना और थल सेना के जवानो ने उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की। शनिवार रात को बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर शहीद का शव विमान से लाया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर हर्षिद सिन्हा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है। उन्होने ट्वीट किया कि मां भारती के वीर सपूत, लखनऊ निवासी विंग कमांडर हर्षित सिन्हा जी का एक दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
शहीद अधिकारी अयोध्या के मूल निवासी थे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में हुई थी। परिवार मेंं उनकी पत्नी प्रियंका और दो बेटियां हैं।