स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । लता को सांस लेने मैं तकलीफ हुई थी । इस बार लताजी ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था । बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर काे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है । लता मंगेशकर को वायरल और सांस लेने में तकलीफ के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है । सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर शुरू हो गया है, क्योंकि कोई नहीं चाहता कि सुरों की देवी और 70 साल से लंबे समय तक लोगों को कर्णप्रिय गीत सुनाने वालीं लता जी किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या से रूबरू हों । सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं ।
लता मंगेशकर के 90वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी थी शुभकामनाएं–
लता मंगेशकर नए इसी वर्ष 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था । इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लताजी काे टेलीफोन से सीधी बात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी । 70 साल के अपने फिल्मी कैरियर में गाने तीस हजार से भी अधिक गाने गाए हैं । दीनानाथ की पुत्री लता मंगेशकर चाराें बहनों में सबसे बड़ी हैं । आशा भोसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर भी फिल्मों में गायिका हैं । लता के एक भाई हृदय नाथ मंगेशकर हैं जो कि हिंदी और मराठी फिल्मों में संगीतकार के रूप में जाने जाते हैं ।
लता जी के कुछ सुपरहिट गाने—
1-हवा में उड़ता जाए (बरसात)
2-आएगा आएगा आएगा आने वाला (महल) 3-घरा आया मेरा परदेसी (आवारा)
4-तुम न जाने किस जहां में (सजा)
5- ये जिंदगी उसी की है (अनारकली)
6- मन डोले मेरा तन डोले (नागिन)
7- मोहे भूल गए सांवरिया (बैजू बावरा)
8- यूं हसरतों के दाग (अदालत)
9- जाएं तो जाएं कहां (टैक्सी ड्राइवर)
10- प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री 420)
11- ऐ मालिक तेरे बंदे हम (दो आंखें बारह हाथ)
12- आ लौट के आजा मेरे गीत (रानी रूपमती)
13- प्यार किया तो डरना क्या (मुगल ए आजम)
14- ओ बसंती पवन पागल (जिस देश में गंगा बहती है)
15- ज्योति कलश छलके (भाभी की चूड़ियां)
16-पंख होती तो उड़ आती रे (सेहरा)
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार