सुरो की मल्लिका लता मंगेशकर जी का रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर रातो-रात स्टार बनी रानू मंडल (Ranu Mondal) इन दिनों जमकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनको एक के बाद एक गाने के ऑफर आ रहे है। वहीं लता जी रानू मंडल को एक बड़ी नसीहत भी दे डाली है।
एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने कहा- अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। लेकिन मैं यह भी महसूस करती हूं कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सपलता नहीं मिल सकती है। किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मुकेश के गाने गाकर आकांक्षी गायकों को कुछ समय के लिए अटेंशन मिलती है लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रहता है।
उन्होंने आगे कहा, काफी लोग मेरे गाने बहुत ही खूबसूरती से गाते हैं, लेकिन कितनों को उनकी पहली सफलता के बाद याद रखा गया होगा। मैं सिर्फ सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को जानती हूं।
आपको बता दें, हाल ही में रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म के लिए तीसरा गाना गाया है। ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘आदत’ के बाद रानू ने ‘आशिकी में तेरी’ गाना रिकॉर्ड किया है।