Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lata mangeshkar sings poem modi recited after balakot airstrike, pm says it's inspirational-मोदी की ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की...’ को लता मंगेशकर ने दी आवाज - Sabguru News
होम Breaking मोदी की ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की…’ को लता मंगेशकर ने दी आवाज

मोदी की ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की…’ को लता मंगेशकर ने दी आवाज

0
मोदी की ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की…’ को लता मंगेशकर ने दी आवाज
lata mangeshkar sings poem modi recited after balakot airstrike, pm says it's inspirational
lata mangeshkar sings poem modi recited after balakot airstrike, pm says it’s inspirational

नई दिल्ली। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हुये हमले के बाद दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान उनके द्वारा उल्लिखित कविता की पंक्तियों ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, यह देश नहीं झुकने दूंगा’ को अपनी आवाज दी है और उसे देश के जवानों तथा जनता के नाम समर्पित किया है।

अपनी मधुर आवाज के दम पर दशकों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली भारत कोकिला लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नया गाना पोस्ट किया है। उन्होंने यह ऑडियो पोस्ट करते हुए कहा कि नमस्कार। कुछ दिन पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का भाषण सुन रही थी।

उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कही थीं, जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी। वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गईं। वो पंक्तियां मैंने रिकॉर्ड की हैं और आज मैं उसे हमारे देश के वीर जवानों तथा देश की जनता को समर्पित करती हूँ। जय हिंद।

प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के इस कदम के लिए उनकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि वह जवानों के प्रति गाने में परिलक्षित सुश्री मंगेशकर के स्नेह से प्रेरित हैं। मोदी ने बालाकोट हमले के बाद राजस्थान के चूरू में दिए गए भाषण में कहा था, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, यह देश नहीं मिटने दूंगा, यह देश नहीं झुकने दूंगा।’