स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज आज भी सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है। नकी गायकी का हर कोई दीवाना है। लता जी की गायकी ने देश को हमेशा गौरवान्वित महसूस कराया है। ऐसे में मोदी सरकार गायिका लता मंगेशकर के 90वें जन्मदिन पर बड़े सम्मान सम्मानित करने का फैसला लिया है।
नरेंद्र मोदी सरकार 28 सितंबर को लता मंगेशकर के जन्मदिन पर ‘डॉटर ऑफ द नेशन’ के खिताब से सम्मानित करने की योजना बनाई है। लता जी ने 7 दशकों तक भारतीय फिल्म संगीत में योगदान दिया है, जिसे सम्मानित करने के लिए यह खिताब दिया जाएगा। कवि-गीतकार प्रसून जोशी ने इस मौके के लिए एक खास गाना भी लिखा है।
सरकार के करीबी सूत्रों का कहना है कि ‘मोदी जी लता जी की आवाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह देश की आवाज का प्रतिनिधत्व करती हैं। उन्हें सम्मानित करना देश की बेटी को सम्मानित करना है। उन्हें आधिकारिक तौर पर देश की बेटी के टाइटल से नवाजा जाएगा।’