एक अध्यापक ने छात्रों से पूछा – क्या कोई भी आदमी अंधेरे में देख सकता है ?
एक छात्र ने जवाब दिया – हां सर, मेरी मम्मी देख सकती है |
अध्यापक – कैसे ?
छात्र ने उत्तर दिया – “कल रात सिनेमा हॉल के अंधेरे में वे पापा से बात कर रही थीं कि तुम्हारी दाढ़ी बहुत बढ़ गई है |
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था ?
छात्र – जी, वह एक मजदूर था |
अध्यापक – कैसे ?
छात्र – आपने ही तो कहा था कि शाहजहां के कई इमारतों का निर्माण किया था ?
अध्यापक ने छात्र से कहा – मालूम होता है कि सवाल ने तुम्हें परेशान कर रखा है |
छात्र ने उत्तर दिया – “जी नहीं, सवाल तो साफ है असलियत में परेशान तो मुझे इसके उत्तर ने कर रखा है |
स्कूल से लौटने के बाद राजू ने मां को बताया – लगता है, हमारी टीचर कभी नहीं नहाती |
मां ने पूछा – तुमने ऐसा कैसे समझा ?
राजू ने कहा – वह कह रही थी कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जो सबके सामने नहीं कर सकतीं |
अध्यापक (छात्रों से) – बच्चों, अगर औरत विवाहित हो तो उसकी निशानी क्या है ?
छात्र – मांग का सिन्दूर |
अध्यापक – और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है ?
छात्र – उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर |
अध्यापक – जो लोग दिमागी काम करते है, उनके सर पर बाल नहीं रहते |
लड़का – जी, इसीलिए तो लड़कियों के मूंछें नहीं निकलतीं वे होंठों से बोलने का काम बहुत तेजी से लेती है |
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE