गांव के लङके का IAS मे selection हो गया
Dj बज रहा था
मिठाईयाँ बंट रही थी
लोग बधाईयाँ दे रहे थे
इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि ….
……
थोङा और पढ लेता तो मास्टर बन जाता।
विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है.
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है.
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे,
बाद में कपड़े!!
बच्चा:- मम्मी गांधीजी के सर पर बाल क्यो नही थे ????
मम्मी:- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे….
बच्चा :- अब समझ मे आया की औरतो के बाल लम्बे क्यु होते है…
तेरी गलियों मैं कदम नहीं रखेंगे
हम आज के बाद,,,
क्यू की,,,
किचड हो गया है आज
? बरसात के बाद,,,
बारिश का कोई भरोसा नहीं है….
कभी बरसती है….
. कभी नहीं…
.
.
.
इसलिये घर से नहा के निकले
बारिश के भरोसे न रहे
सच्चा प्यार भी सरकारी नौकरी की तरह है..
.
धक्के खा के ही मिलता है,
.
और वो भी किस्मत वाले को!