चीन में फैले कोरोना वायरस की दहशत इतनी जबरदस्त है कि दुनिया के तमाम देशाें के उद्योग, व्यापार, पर्यटन सेवा सब लगभग ठप होती जा रही है । कोरोना की दहशत की वजह से चीन जाने वाली एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ाने आगामी 30 जून तक रद कर दी है । इसके साथ ही कई देशों ने चीन के लिए आने-जाने वाली फ्लाइट्स रोक दी हैं । भारत में सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया कोरोना वायरस के खतरे के चलते चीन जाने वाली अपनी फ्लाइट्स पर 3 और महीनों के लिए रोक लगा दी है । यानी अब जून के आखिर तक एयर इंडिया की फ्लाइट्स चीन के लिए नहीं जाएंगी । बता दें कि एयर इंडिया और हांगकांग के बीच हर रोज एक फ्लाइट जाती है जबकि दिल्ली से शंघाई के बीच हफ्ते में 6 बार उड़ान मिलती है ।
कोरोना वायरस से चीन की दशा
विश्व की बड़ी महाशक्तियों में से एक चीन में पिछले दाे महीने से कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है । इस महामारी ने चीन को त्रस्त कर दिया है । दुनिया में 2200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 76 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं । कोरोना से चीन में जहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं अब वहां रहे रहे विदेशी नागरिक भी इसकी चपेट में आ रहे हैं । समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन के स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि वहां 29 विदेशी नागरिकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया । इनमें से 18 को इलाज के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है, जबकि बाकी विदेशी नागरिकों का इलाज जारी है ।
how many people died by coronavirus
चीन में कितने भारतीय हैं ?
चीन के वुहान में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं
कोरोना का केंद्र चीन का वुहान शहर है. वुहान में करीब 100 भारतीय अब भी फंसे हुए हैं । उन्हें वापस भारत लाने के लिए वायुसेना का एयरक्राफ्ट ग्लोबमास्टर वुहान जाएगा । भारतीय वायुसेना के बेड़े में यह सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है और यह भारी मात्रा में राहत सामग्री और दल को खराब मौसम में कहीं भी ले जा सकता है । वुहान में 27 विदेशी नागरिकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है । चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से दहशत फैलती जा रही है । दूसरी ओर चीन भी इस मामले को लेकर कई बातें छुपा रहा है ।