अजमेर/पुष्कर। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम तीर्थ नगरी पुष्कर के नए रंगजी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित लट्ठोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर दही-माखन लूटने के लिए कृष्ण भक्तों का सैलाब उमड़ गया।
करीब 31 फीट लंबी लकड़ी की बल्ली पर चढ़कर झंडी उतारने की प्रतिस्पर्धा आकर्षण का केंद्र रही। नए रंगजी मंदिर में उत्सव के शुभारंभ पर भगवान वैकुंठनाथ एवं लड्डू गोपाल की सवारी निकाली गई। इसके बाद माखन लूट लीला का मंचन किया गया। कृष्ण एवं बलराम ने भक्तों को फल एवं माखन लुटाया। माखन लूटने के लिए हौड़ मची रही।
मंदिर की स्थापना से लेकर अब तक करीब 96 साल से हर साल कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन यह आयोजन लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।