Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कानपुर रैली में जमकर लगे ठहाके जब मोदी बोले ‘झाड़े रहो कलेक्टर गंज’ - Sabguru News
होम Headlines कानपुर रैली में जमकर लगे ठहाके जब मोदी बोले ‘झाड़े रहो कलेक्टर गंज’

कानपुर रैली में जमकर लगे ठहाके जब मोदी बोले ‘झाड़े रहो कलेक्टर गंज’

0
कानपुर रैली में जमकर लगे ठहाके जब मोदी बोले ‘झाड़े रहो कलेक्टर गंज’

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर में अपने पुराने दिनों को याद करते हुये शहर के मशहूर पनकी वाले हनुमान जी और ठग्गू के लड्डू का जिक्र तो किया ही, साथ में कनपुरियों की हाजिर जवाबी के निराले अंदाज का भी जब उल्लेख किया तो जनसभा में जम कर ठहाके लगे।

मोदी ने निराला नगर की रैली में कानपुर वालों को बात बात में हर आम और खास की जुबान से निकलने वाला जुमला याद दिलाते हुए कहा कि ‘झाड़े रहो कलेक्टर गंज’.. प्रधानमंत्री के इतना कहने पर रैली में लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया। उन्होंने कहा कि कानपुर के लोगों का जो मिजाज है, जो कनपुरिया अंदाज है, जो उनकी हाजिर जवाबी है, उसकी तुलना ही नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि कानपुर से उनका गहरा नाता है और संगठन के काम से जब वह कानपुर आते थे तो यहां के लोगों की हाजिर जवाबी के कायल हो जाते थे। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद आता है जब कनपुरिया अंदाज में लोग कहते थे ‘गुरु झाड़े रहो कलेक्टर गंज।’

इस दौरान मोदी ने कानपुर के मशहूर ‘ठग्गू के लड्डू’ के जायके और जुमले को भी याद किया। मोदी ने ठग्गू के लड्डू के लिए मशहूर जुमले की जैसे ही पहली पंक्ति बोली ऐसा कोई सगा नहीं तुरंत भीड़ से आवाज आई जिसको हमने ठगा नहीं।

इस मौके पर मोदी ने कानपुर में आस्था के केन्द्र ‘पनकी वाले हनुमान मंदिर’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है और पनकी वाले हनुमानजी के आशीर्वाद से आज उप्र के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो की कनेक्टिविटी मिली है साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब जुड़ गया है।

इससे पहले मोदी ने 11 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियाेजना के पहले चरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिठूर की शौर्य गाथा वाली शॉल और मेट्रो का स्मृति चिह्न भेंट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

इस दौरान केंद्रीय आवस एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश के औद्याेगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे। इस मौके पर मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की।