Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्मार्टफोन को ऑक्सीमीटर में बदलने वाला ऐप लॉन्च - Sabguru News
होम Delhi स्मार्टफोन को ऑक्सीमीटर में बदलने वाला ऐप लॉन्च

स्मार्टफोन को ऑक्सीमीटर में बदलने वाला ऐप लॉन्च

0
स्मार्टफोन को ऑक्सीमीटर में बदलने वाला ऐप लॉन्च
Launch app to convert smartphone to oximeter
Launch app to convert smartphone to oximeter
Launch app to convert smartphone to oximeter

नई दिल्ली। डिजिटल हैल्थ स्टार्टअप एमफाईन ने स्मार्टफोन को ऑक्सीमीटर में बदलने वाला एमफाईन पल्स ऐप लॉन्च किया है।

यह एक ऐप आधारित एसपीओ2 (ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन) मॉनिटरिंग टूल है, जो यूज़र को बिना किसी अतिरिक्त डिवाईस के अपने शरीर में ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल का ट्रैक रखने में समर्थ बनाता है।

स्मार्टफोन एवं एआई का इस्तेमाल करते हुए एमफाईन पल्स यूज़र् को फोन कैमरा एवं फ्लैश का इस्तेमाल कर ऑक्सीज़न सैचुरेशन नापने में मदद करता है। इसके बीटा रोल आउट में हजारों यूज़र पहले ही इस टूल का इस्तेमाल कर चुके हैं और वर्तमान में हर रोज सैकड़ों रीडिंग दर्ज की जाती हैं।

टेलीमेडिसीन कंसल्टेशंस एवं सर्विसेस के दायरे से आगे बढ़ते हुए एमफाईन नैक्स्ट जनरेशन की एआई टेक्नॉलॉजीज़ पर काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य मोबाईल फोन को एक उत्तम डायग्नोस्टिक्स एवं महत्वपूर्ण वाईटल्स मॉनिटरिंग टूल में परिवर्तित करना है। एमफाईन आने वाले दिनों में इस तरह के अन्य वाईटल्स मॉनिटरिंग एवं डायग्नोस्टिक्स टूल्स लॉन्च करेगा और वाईटल्स की ट्रैकिंग के लिए परीक्षण के नए टूल के रूप में स्मार्टफोंस का उपयोग बढ़ाएगा।

एमफाईन ने एक प्रोप्रायटरी एलगोरिद्म बनाई है, जो स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल कर ऑक्सीज़न सैचुरेशन नापता है। स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल कर यूज़र की उंगली से फोटोप्लेथाईज़्मोग्राम (पीपीजी) सिग्नल प्राप्त किया जाता है।

पीपीजी ऑप्टिकल रूप से प्राप्त किया गया प्लेथाईज़्मोग्राम है जिसका इस्तेमाल टिश्यू के माईक्रोवैस्कुलर बेड में खून के वॉल्यूम में होने वाले परिवर्तन को पहचानने के लिए किया जा सकता है। एलईडी स्किन पर रोशनी डालता है और स्मार्टफोन का कैमर प्रकाश के अवशोषण में होने वाले परिवर्तन को नापता है।

इसके बाद इस सिग्नल को लाल, नीले एवं हरे हिस्से में तोड़ दिया जाता है और इन तीन अलग अलग वेवलैंथ्स में अवशोषित प्रकाश के स्तरों में अंतर का इस्तेमाल कर एसपीओ2 की गणना एक मशीन एलगोरिद्म द्वारा की जाती है।

इस समय एमफाईन पल्स एसपीओ2 मेज़रिंग टूल में 80 प्रतिशत की मेडिकल ग्रेड एक्युरेसी है। यह टूल एन्ड्रॉयड यूज़र्स के लिए पब्लिक बीटा में है और जल्द ही आईओएस यूज़र के लिए लॉन्च किया जाएगा। एमफाईन एलगोरिद्म को मेडिकल ग्रेड की एक्युरेसी एवं विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए सैकड़ों मेज़रमेंट्स के डेटा के साथ अपनी एलगोरिद्म के लिए सर्टिफिकेशंस की तैयारी कर रहा है।