Isuzu D-Max की V-Cross सोमवार को भारत में लॉन्च हो गई। 2018 एडिशन का यह मॉडल मई 2016 में भारत में लॉन्च हुए अपने शुरुआती मॉडल से काफी बेहतर है। इनकी कीमत क्रमश: 15 लाख 76 हजार 240 रुपये (ऐक्स-शोरूम, चेन्नै) और 14 लाख 26 हजार 241 रुपये (ऐक्स-शोरूम, चेन्नै) होगी। Isuzu में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है। कार में ऑटो क्रूज कंट्रोल और 6-वे पावर अजस्टबल ड्राइवर सीट आपको प्रीमियम फील देगी। नई V-Cross में डुअल टोन इंटीरियर्स और स्पॉर्टी ब्लैक लेदर सीट्स हैं जो इसे अडवेंचर यूटिलिटी कार बनाती हैं। इसके अलावा V-Cross ने टफ बिल्ड, ईधन क्षमता और विश्वसनीयता को बरकरार रखा है। ऑर्चिड ब्राउन, कॉस्मिक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, ऑब्सिडियन ग्रे और स्प्लैश वाइट जैसे रंगों में कार पहले से ही उपलब्ध है।
ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो